scriptGovernment Job : चुनाव से पहले हजारों पदों पर होगी भर्ती, रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति | Government Job 50 Thousand posts will be recruit before mp election 2023 vacancies will be appointed | Patrika News
भोपाल

Government Job : चुनाव से पहले हजारों पदों पर होगी भर्ती, रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में 50 हजार रिक्त पदों पर भर्ती करने की तैयारी में सरकार, विभागों से मांगी रिक्त पदों की जानकारी।

भोपालJul 26, 2023 / 02:13 pm

Faiz

Government Job

Government Job : चुनाव से पहले हजारों पदों पर होगी भर्ती, रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सरकार हर वर्ग को साधने का हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद लगभग हर रोज कई योजनाओं की शुरुआत के साथ साथ घोषणाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के प्रदेश के युवाओं के लिए भी सरकारी नौकरी के अवसर बनाने की व्यवस्था कर रही है। जल्द ही परदेश के कई सरकारी विभागों में 50 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

बता दें कि, इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों के संबंद में जानकारी मांगी है। इसके आधार पर राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल को विज्ञापन निकालने के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। आपको बता दें कि, फिलहाल, मध्य प्रदेश में एक लाख रिक्त पदों पर पहले से ही भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

 

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas : CM शिवराज ने किया कारगिल के शहीदों को नमन, जाने क्यों खास है ये दिन


सीएम शिवराज खुद देंगे नियुक्ति पत्र !

चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने में जुटी प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश के विभिन्न विभागों में 50 हजार पदों पर भर्ती निकालने जा रही है। इस आधार पर राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल विज्ञापन निकालने को प्रस्ताव भेजेंगे। कर्मचारी चयन मंडल से चयनित लाभकारी आरक्षकों और विभागीय स्तर पर अभिलेख की शारीरिक प्रशिक्षण हो चुके हैं। वहीं, हुए अभ्यर्थियों को सीएम शिवराज की तरफ से नियुक्ति पत्र सौंपे जाने की संभावना है।


क्या कहते हैं जिम्मेदार ?

मामले को लेकर सरकारी अफसरों का कहना है कि, फिलहाल मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पड़े एक लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में अबतक कई लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे भी जा चुके हैं। पटवारी परीक्षा के परिणाम भी घोषित हो गए थे और 5 अगस्त से पहले नियुक्त पत्र देने की तैयारी थी। लेकिन, परीक्षा में गड़बड़ियों के आरोप सामने आने के बाद सीएम शिवराज ने नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / Government Job : चुनाव से पहले हजारों पदों पर होगी भर्ती, रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो